बीज विपणन

निगम द्वारा वर्ष 2014-15 में खरीफ 63,128 क्विंटल बीजों का विक्रय किया गया एवं रबी 2014-15 में 4,82,175 क्विंटल बीज का विक्रय हुआ है। खरीफ 2015 में 84,623 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है तथा रबी 2015-16 में संभावित उपलब्धता 4,14,266 क्विंटल बीज वितरण की योजना है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक बीज की पहुँच बनाने तथा गरीब से गरीब किसानों को भी अनुदानित, उन्नत किस्मों को उपलब्ध कराने की योजना में राजसीड्स ने सहकारी क्षेत्र में राजफैड़ की समस्त सहकारी संस्थाओं तथा लगभग 73 प्रतिबद्ध विक्रेताओं व हजारों अधिकृत विक्रेताओं के साथ अनुबंध किया जा रहा है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए व्यवसायिक छूट व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।



विपणन नीतिः- निजी एवं सहकारी क्षेत्र हेतु बीज विक्रय के लिए निम्न व्यापारिक छूट निगम द्वारा निर्धारित की गई।
  • 0 से 10 लाख रूपये तक 10 प्रतिशत।
  • 10 लाख से 25 लाख रूपये तक 11 प्रतिशत जो कि प्रारम्भिक स्तर से देय होगा।
  • 25 लाख से 50 लाख रूपये तक 12 प्रतिशत (1 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 50 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)
  • 50 लाख से 100 लाख रूपये तक 13 प्रतिशत (1 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 50 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)
  • 100 लाख से 150 लाख रूपये तक 13.50 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 100 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)
  • 150 लाख से 200 लाख रूपये तक 14 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 150 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)
  • 200 लाख से 250 लाख रूपये तक 14.50 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 200 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)
  • 250 लाख से अधिक 15 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 250 लाख रूपये से अधिक पर देय होगा)