राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड

विश्व बैंक की अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी की सहायता से भारत सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने की दृष्टि से एक राष्ट्रीय बीज परियोजना का गठन किया, जिसके द्वितीय चरण में राजस्थान स्टेट कार्पोरेशन की स्थापना 28 मार्च, 1978 को भारतीय कम्पनी अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत हुई थी। व्यवसाय आरम्भ करने का प्रमाण पत्र 26 मई, 1978 को प्रदान किया गया। कार्पोरेशन की स्थापना मुख्यतः उत्तम गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन, विधायन व विपणन करने के उद्देश्य से की गई थी। कार्पोरेशन एक व्यावसायिक संस्थान होने के साथ-साथ अपना सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभाता है जिसके तहत उत्तम गुणवत्ता वाले बीज राज्य में उत्पादित कर राज्य के काश्तकारों को उचित मूल्य एवं सही समय पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी के साथ कार्पोरेशन कृषि, उद्यान व जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की मांग के अनुसार नव-विकसित किस्मों के बीजों को भी उपलब्ध करवाता है। कार्पोरेशन कृषि क्षेत्र के तकनीकी ज्ञान प्रसारण की ओर भी अग्रसर है।



कार्पोरेशन के उद्देश्य
  • अधिसूचित किस्मों के उत्तम गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन।
  • बीजों का विधायन, भण्डारण एवं संरक्षण।
  • उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उचित मूल्य एवं सही समय पर उपलब्ध करवाना।
  • कृषि, उद्यान, भू-संरक्षण विभाग की मांग के अनुसार नव विकसित किस्मों के बीज उपलब्ध करवाना।
  • प्रमाणित बीजों के उपयोग को बढ़ावा।
  • तकनीकी ज्ञान का प्रसारण।